हैरान हू मेरा देश किस तरह आगे बढ रहा हे!

ये मेरा देश किस तरह बदल रहा हैं ,
कही बलात्कार , आतंक , लूटमार से निपट रहा हैं ,
हैरान हु में , मेरा देश इस तरह आगे बढ़ रहा हैं ,
बेरोजगारी तब भी थी, आज भी हैं ,कल भी रहेगी ,
खुदको साबित करने के बजाये ,युवा धुएं में जल रहा हैं ,
हैरान हु में , के देश इस तरह आगे बढ़ रहा हैं ,
 खोजाते  हे सपनें  अक्सर इस भीड़भाड़ की ज़िंदगी में ,
उन सपनोंमे  खुदको दबाये जा रहा हैं ,
हैरान हु में , के देश इस तरह आगे बढ़ रहा हैं ,
दिनरात  अपने सपनोंमे  सोते जा रहा हैं ,
भूल से भी खुदको जगा नहीं पा रहा हैं ,
सोने की आदत में इसने खुदको भुला दिया हैं ,
हैरान हु में , के देश इस तरह आगे बढ़ रहा हैं ,
ना-रोटी , ना-कपड़ा, ना-मकान  मांग रहा हैं ,
हर दिन १. gb डेटा  ख़तम किये जा रहा हैं ,
दुनिया की छोड़ो , घर की रोटी कमा नहीं पा रहा है हैरान हु में ,
के इस तरह देश आगे बढ़ रहा हैं ,कबुल है ,कबुल है की,
आसान नहीं है ,अपने सपनोंको खरीदना ,
फिर भी उम्मीद का दामन क्यों छोड़े  जा रहा हैं ,
हैरान हु में , के इस तरह देश आगे बढ़ रहा हैं ,

By Chandrakant Ubhe

like to Reading New thing, Travel, listening music and watching movie

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *